एनटीपीसी के सहयोग से दिव्यांगजनों सहायार्थ परीक्षण शिविर का आयोजन,चालीस लोगों को किया गया परीक्षण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के एनटीपीसी सामुदायिक विकास के तहत दिव्यंगजनों और वरिष्ट नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु बेगूसराय जिले के चार प्रखंड में एकदिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के पहले दिन 10 दिसम्बर को बरौनी प्रखंड कार्यालय परिसर में परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

एनटीपीसी के सहयोग से दिव्यांगजनों सहायार्थ परीक्षण शिविर का आयोजन,चालीस लोगों को किया गया परीक्षण 2इस शिविर में कुल 40 लोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 20 लाभार्थी पात्र पाए गये। परीक्षण में कान की कमी, दृष्टिबाधित और अस्थि की समस्या से प्रभावित लाभार्थी का परीक्षण किया गया। उक्त परीक्षण शिविर मे भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ALIMCO की टीम से सुदीप जेना चिकित्सा पदाधिकारी एवं समन्वयक, आलोक कुमार ऑडियोलॉजिस्ट एवं विपिन कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर और एनटीपीसी सीएसआर टीम से के एन मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक एवं ज्योतिषमिता देबा बोरा उपस्थित रहे।

एनटीपीसी के सहयोग से दिव्यांगजनों सहायार्थ परीक्षण शिविर का आयोजन,चालीस लोगों को किया गया परीक्षण 3वहीं 11 दिसम्बर को चेरिया बरियारपुर बुनियाद केन्द्र परिसर, 12 दिसम्बर को मटिहानी बुनियाद केन्द्र परिसर और 13 दिसम्बर को बखरी बुनियाद केन्द्र परिसर में भी इन परीक्षण शिविरों का आयोजन निर्धारित है।

Share This Article