स्वामी विवेकानंद जयंती पर ABVP बिहट इकाई का सेवा संकल्प, मल्हीपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/बीहट-“नर सेवा ही नारायण सेवा है” के स्वामी विवेकानंद जी के कालजयी संदेश को धरातल पर उतारते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), बिहट नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर एक विशाल एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मल्हीपुर स्थित सेवा बस्ती सहित आसपास के विभिन्न वार्डों के जरूरतमंद लोगों की सहायता और स्वास्थ्य जागरूकता हेतु लगाया गया।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित युवाओं ने राष्ट्र निर्माण और सेवा का संकल्प लिया।इस शिविर को सफल बनाने में स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य रूप से अपराजिता हेल्थ क्लिनिक के डॉ. ऋषि भारद्वाज, डॉ. अमन सिंह और मल्हीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) की डॉ. लवली कुमारी ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं दीं।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर ABVP बिहट इकाई का सेवा संकल्प, मल्हीपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न 2चिकित्सकों ने न केवल मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, बल्कि उन्हें बदलते मौसम और वर्तमान समय में पनप रहे विभिन्न संक्रमणों से बचाव के उपाय भी बताए। इस पुनीत कार्य में गांव के प्रतिष्ठित अभिभावकों का सहयोग प्राप्त हुआ। उनके मार्गदर्शन में बढ़ती बीमारियों को रोकने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर एक व्यापक अभियान चलाया गया, जिसकी स्थानीय ग्रामीणों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर ABVP बिहट इकाई का सेवा संकल्प, मल्हीपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न 3कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष पीयूष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उसका स्वास्थ्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि जो लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं, वही मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। जिसका तन और मन मजबूत है, वही एक श्रेष्ठ इंसान बनकर देश की उन्नति में भागीदार बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारत का उत्थान तभी होगा जब हमारा युवा वर्ग पूरी तरह ताकतवर और ऊर्जावान होगा।

स्वामी विवेकानंद जयंती पर ABVP बिहट इकाई का सेवा संकल्प, मल्हीपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न 4वहीं कार्यक्रम के संयोजक सह नगर मंत्री हिमांशु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि समाज की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहने वाला परिवार है। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण, बैक्टीरिया और नए प्रकार के वायरस से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के खतरों के प्रति लोगों को सचेत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभाविप अपने देशवासियों की रक्षा और सेवा के लिए हमेशा ढाल बनकर खड़ी रहेगी। इस गरिमामयी अवसर पर नगर सह-मंत्री रमन कुमार, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सुरजीत आनंद, अभिषेक पाठक, नीतीश कुमार सहित बिहट नगर इकाई के दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना जी-जान लगा दिया।

Share This Article