डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खगड़िया पहुंचे. जहां अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से उन्होंने यहां सीधा संवाद किया । वही खगड़िया अतिथि गृह में कहा कि उप चुनाव और आम चुनाव में फर्क होता है। तेजस्वी ने कहा कि इस बार बिहार में किसी भी सूरत में अपनी सरकार बने इसको लेकर हमलोग गांव गांव जाकर 17 महीने की हमारी सरकार के द्वारा किये गए कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने 5 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। अगर हमारी सरकार बनेगी तो रोजगार का तांता लगेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जो यात्रा कर रहे है, वो खर्च कहा से कर रहे है सब को पता है । अपसर साही है जमीन स्तर को इसु है । पंचायत की समस्या हो ब्लाक की समस्या हो हर जगह सिर्फ लूट ही लूट है। उन्होंने बीजेपी पर जम कर हमला बोला और कटाक्ष किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोगों को तो पता है परबत्ता की सीट किस प्रकार हमसे बेईमानी कर ली गई।
लेकिन इस बार खगड़िया की चारों सीट पर हमारा कब्जा होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने देखा न किस प्रकार राहुल गांधी को रेलवे स्टेशन पर रोका गया। केंद्र सरकार शुद्ध रूप से गुंडा गर्दी कर रही है। स्थानीय कोसी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का खगड़िया सीमा पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत किया।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट