बछवाड़ा के चमथा दियारा में पशु चारा लाने जा रहे युवक की नदी में डुबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के गोपालपुर गांव के समीप गंगा नदी पशु चारा लाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. नदी में डूबने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गया और देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान चमथा तीन पंचायत के चमथा चक्की गांव निवासी जितेन्द्र राम का 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक शुक्रवार की दोपहर पशु चारा लाने के लिए पैदल दियारा जा रहा था, तभी चमथा तीन पंचायत के गोपालपुर सीमान गांव स्थित गंगा नदी घाट पर पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया. नदी तट पर मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक युवक पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद खोजबीन कर युवक को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों का दिल दहल गया व आंखें नम हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई.
घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट