कैमूर: खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर हुए कैमूर में किसान

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

सरकार अपने आप को किसानो की हिमायती बताती है। लेकिन किसानों की दुर्दशा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। गेहूं की बुवाई का समय आ चुका है ऐसे में किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है। जरूरत के हिसाब से डीएपी खाद कम मात्रा में कैमूर में आने के कारण किसानों के भीड़ खाद लेने के लिए बिस्कोमान केंद्र पर देखी गई ।

- Sponsored Ads-

कैमूर: खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर हुए कैमूर में किसान 2 महिला पुरुष सभी लोग लाइन में खड़े हैं की खाद मिल जाए जिससे कि खेतों की बुवाई समय से की जा सके। ऐसा ही नजारा बिस्कोमान केंद्र मोहनिया में देखने को मिला। जहां महिला पुरुष की लाइन बिस्कोमान केंद्र मोहनिया पर लगी हुई है । अपना जरूरी कार्य को छोड़कर लोग खाद पाने के लिए लाइन में रखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

कैमूर: खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर हुए कैमूर में किसान 3किसान बताते हैं कि कोई 12 किलोमीटर दूर से तो कोई 15 किलोमीटर की दूर से खाद लेने के लिए सुबह 8:30 बजे से ही लाइन में लगा हुआ है। जो आगे है उनको तो खाद मिल जा रहा है लेकिन जो लोग पीछे लाइन में लगे हैं उनकी बारी आते-आते खाद खत्म हो जा रही है बहुत परेशानी है। नैनो खाद की हमें आवश्यकता नहीं है फिर भी जबरदस्ती इन लोगों द्वारा नैनो दिया जा रहा है जिसका कीमत ₹600 है बहुत परेशानी है।

कैमूर: खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर हुए कैमूर में किसान 4बिस्कोमान केंद्र मोहनिया के प्रभारी चंदन कुमार ने बताया बक्सर रेक पॉइंट से 500 बोड़ा डीएपी और 500 बोड़ा यूरिया खाद आया हुआ था।जहां प्रति किसान पांच बैग का वितरण किया जा रहा है। किसानों को जबरदस्ती नैनो यूरिया खाद नहीं दिया जा रहा है बल्कि उनको बताया जा रहा है इसका उपयोग करना आपके मिट्टी के लिए फायदेमंद है और यहां पर ड्रोन से भी छिड़काव की व्यवस्था रखी गई है। जिनकी आवश्यकता होगी तो यहां सूचना देंगे।

कैमूर  संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

 

 

Share This Article