समस्तीपुर: भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में महाराष्ट्र, बिहार व युपी उपचुनाव में एनडीए की जीत के उपलक्ष्य में निकाला विजय जुलूस

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में महाराष्ट्र, और बिहार ,युपी उपचुनाव में एनडीए की जीत के उपलक्ष्य में विजय जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में एनडीए की बंपर जीत, युपी एनडीए के बेहतर प्रदर्शन और बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के चारों सीट जीतने से यह साबित होता है कि जनता सुशासन और विकास के साथ है।

समस्तीपुर: भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में महाराष्ट्र, बिहार व युपी उपचुनाव में एनडीए की जीत के उपलक्ष्य में निकाला विजय जुलूस 2विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा की एनडीए की बेहतर जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासात्मक कार्यों पर जनता की मुहर है इस जीत ने यह साबित किया है कि पूरे भारत मे एनडीए ही जनता की पहली पसंद है।इस जुलूस में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जिंदाबाद के नारे से माहौल को उत्साह से भर दिया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में महाराष्ट्र, बिहार व युपी उपचुनाव में एनडीए की जीत के उपलक्ष्य में निकाला विजय जुलूस 3इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ ही एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर जिला महामंत्री कौशल कुमार पांडेय, प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य प्रकाश, नगर अध्यक्ष सुजय कुमार पासवान, भाजपा नेता अमित सम्राट, विष्णुदेव कुशवाहा, इत्यादि उपस्थित रहें।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article