समस्तीपुर: ग्राहक बनकर आये बदमाशाों ने ज्वेलरी दुकान से लूटे करोड़ों के जेवरात, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

DNB Bharat Desk

नगर थाना क्षेत्र में पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में ग्राहक बन कर घुसे बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात लूट लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी। आननफानन में एएसपी संजय कुमार पांडेय व नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: ग्राहक बनकर आये बदमाशाों ने ज्वेलरी दुकान से लूटे करोड़ों के जेवरात, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस 2 फिलहाल दुकानदार ने लूटे गये जेवरात की कीमत बताने में असमर्थता जतायी, लेकिन बताया कि बदमाशों ने कांउटर के अलावा 112 डिब्बे से आभूषण ले गये। दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शाम करीब 6.40 बजे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। उसी समय दो युवक दुकान में आये और चेन दिखाने को कहा। जिस पर उन्हें दुकान बंद होने का हवाला देकर कल आने को कहा गया।

समस्तीपुर: ग्राहक बनकर आये बदमाशाों ने ज्वेलरी दुकान से लूटे करोड़ों के जेवरात, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस 3उसी बीच दो और युवक दुकान में आये। उसके बाद सभी ने पिस्तौल निकाल लूटपाट शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 112 डिब्बे व काउंटर से सभी आभूषण समेट लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशाों ने दुकान में सिर्फ लूटपाट की, किसी से मारपीट नहीं की। लूटे गये आभूषण की कीमत बताने में दुकानदार ने असमर्थता जतायी।कहा कि सभी सामान का आंकलन करने के बाद ही लूटे गये जेवरात के रकम के बारे में बताया जा सकता है।

समस्तीपुर: ग्राहक बनकर आये बदमाशाों ने ज्वेलरी दुकान से लूटे करोड़ों के जेवरात, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस 4घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान पर पहुंचे एएसपपी संजय कुमार पांडेय ने भी सिर्फ इतना ही बताया कि लाखों की लूट हुई है। दुकानदार लूटे गये जेवरात का आंकलन करेंगे उसके बाद ही लूटे जेवरात की कीमत की जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ बदमाश का चेहरा दिख रहा है। जिसके आधाार पर पुलिस टीम छापेमारी में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है।

समस्तीपुर: ग्राहक बनकर आये बदमाशाों ने ज्वेलरी दुकान से लूटे करोड़ों के जेवरात, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस 5जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन करने में सफल रहेगी। घटना स्थ्ल पर बदमाशाों ने सुराग भी छोड़ा जिसके आधार पर सभी की गिरफ्तारी में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी है। एएसपी ने बताया कि इस घटना को चार बदमाशों के अलावा और भी शामिल हो सकते हैं। चार दुकान में घुसे जबकि अन्य के बाहर रहने की संभावना है। बताया गया है कि सभी बदमाश बाइक से आये थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आराम से फरार हो गये।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article