नालंदा : मजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकराया, एक दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत, लगभग 16 जख्मी

DNB Bharat Desk

 

बेना थाना क्षेत्र के सिरनामा की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बेना थाना इलाके के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के समीप मजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकरा गई । हादसे में एक दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत हो गई । जबकि हादसे में 16 लोग जख्मी हो गए इसमें तीन को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।

- Sponsored Ads-

नालंदा : मजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकराया, एक दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत, लगभग 16 जख्मी 2 सभी लोग नवादा जिला के स्टालिन गांव से ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे । परिवार वालों ने बताया कि सभी लोग एक ही टोला के रहने वाले है । मेहनत मजदूरी करने के लिए वैशाली से गोरखपुर जा रहे थे । टक्कर के बाद गाड़ी पर सवार कई लोग 20 फीट गड्ढे में गिर गया तो कुछ लोग हादसे में जख्मी हो गए ।

नालंदा : मजदूरों से भरी पिकअप पुल से टकराया, एक दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत, लगभग 16 जख्मी 3मृतकों में लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी का 2 माह की बच्ची आंचल कुमारी है ।जबकि जख्मी वीरू मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article