बेगूसराय के बछवाड़ा में सात निश्चय योजना चरण दो के तहत पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर पश्चिम दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के प्रांगण में शुक्रवार को बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना चरण दो के तहत पशु चिकित्सालय बछवाड़ा द्वारा पशु बांझपन को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पशु चिकित्सक डॉ अर्जुन सहनी, डॉ चन्द्रमोलेश कुमार, डॉ चंदन कृष्ण,एमभीयू सत्येन्द्र सिंह व सहायक प्रवीण कुमार मौजूद थे।

बेगूसराय के बछवाड़ा में सात निश्चय योजना चरण दो के तहत पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया आयोजन 2शिविर के दौरान पशु चिकित्सक के द्वारा पशुपालकों के बीच पशु बांझपन, कृमि नाशक,पाचन,दस्त की जानकारी दी गई ।उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन कर वैसे पशु का ईलाज किया जाता है जो प्रजनन योग्य नहीं है। वैसे पशु का ईलाज के माध्यम से प्रजनन योग्य बनाया जाता है। शिविर के दौरान पशुओं की जांच व ईलाज के साथ साथ पशुपालकों के पशुओं को बांझ होने से बचाने के बारे में जानकारी दी जाती है। वही पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान करीब चालिस किसानों ने अपनी पशु की समस्या को रखने का काम किया।

बेगूसराय के बछवाड़ा में सात निश्चय योजना चरण दो के तहत पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया आयोजन 3वही सभी किसानों को उचित उपचार बताया गया। उन्होंने बताया कि किसानों को कोई देखने वाला नहीं है लेकिन बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पशु बांझपन शिविर किसानों के लिए राम वाण साबित हो रहा है और किसान इसका लाभ भी उठा रहे हैं। वही चिकित्सक द्वारा पशुपालकों के बीच पशु उपचार हेतु आवश्यक दवा का भी वितरण किया गया।मौके पर शंकर पंडित,योगेन्द्र राय,अरूण राय,भरत रस्तोगी,जितेन्द्र साह, अनिता देवी,ममता देवी, रोहिणी देवी, अंकित कुमार, पंकज कुमार, गुड्डू यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article