मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर दिया पदाधिकारियों को दिशानिर्देश
सिमरिया को हरिद्वार की तर्ज पर सजाया जा रहा है-खेल मंत्री
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को हवाई मार्ग से बेगूसराय जिला स्थित एनटीपीसी बरौनी पहुंचे जहां से उन्होंने एन एच 31 सड़क मार्ग बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पहूंच कर सिमरिया धाम स्थित नवनिर्मित धर्मशाला, मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया।
जिसके बाद से मंत्री जलसंसाधन मंत्रालय विजय कुमार चौधरी, मंत्री खेल मंत्रालय सुरेन्द्र मेहता, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, प्रधानसचिव जलसंसाधन विभाग संतोष कुमार मल्ल, मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जलसंसाधन विभाग अशोक कुमार रंजन, सचेतक सत्तारूढ़ दल सह मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, नगर विधायक कुन्दन कुमार, एमएलसी सर्वेश कुमार के साथ मुख्य मार्ग से मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों, जलसंसाधन विभाग के पदाधिकारी, पुलिस उप महानिरीक्षक खगड़िया बेगूसराय रेंज विकास कुमार, डीएम तुषार सिंगला एसपी मनीष के साथ राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र में कल्पवासियों से मुलाकात की एवं गंगा घाट तथा छठ घाट का जायजा लिया।
वहीं इस दौरान डीआईजी विकास कुमार, बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष सहित बड़ी संख्या में वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। गौरतलब है कि सिमरिया में 118 करोड़ की लागत से सिमरिया के जीर्णोद्धार का काम लगभग अंतिम चरण में है जहां प्रशासन के द्वारा दावा किया जा रहा है कि सिमरिया को हरिद्वार की तर्ज पर सजाया जा रहा है। सिमरिया में नवनिर्मित धर्मशाला का भी सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाए । जिससे कि इसे आम लोगों के लिए सुचारु किया जा सके।
वहीं बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा सिमरिया में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है और पदाधिकारी को निर्देशित भी किया गया है । उन्होंने बताया कि सीएम ने सिमरिया में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संतुष्टि जताई है तथा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है। साथ ही धर्मशाला को जी प्लस -3 करने और गंगा तट पर 100 क्लस्टर निर्माण कराने का निर्देश दिया है। ताकि सिमरिया धाम स्थित अव्यवस्थित दुकानों को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा।
वहीं जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धर्मशाला के ऊपर एक और तल्ला भवन का निर्माण कराने का निर्देश जलसंसाधन विभाग को दिया है। उन्होंने कहा निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धर्मशाला का ही निरीक्षण किया और उसके खुबसूरती को देखा। जिसपर सीएस ने सिमरिया धाम को उपहार देते हुए कहा इस पर एक और मंजिल तैयार किया जाए। इसके साथ ही क्लस्टर निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
गौरतलब हो कि हाल के कुछ वर्षों में सिमरिया का जीर्णोद्धार हरिद्वार की तर्ज पर किया गया है। जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार का दावा है कि सिमरिया को पूरी तरह हरिद्वार की तर्ज पर सजाया जाएगा जिससे कि सिमरिया पर्यटन के रूप में भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत हो । साथ ही साथ सिमरिया का समुचित विकास भी हो सके क्योंकि सिमरिया मिथिलांचल के लोगों के साथ-साथ नेपाल भूटान सहित अन्य प्रदेश के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र रहा है। बताते चलें कि सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर मुख्य मार्ग, निरीक्षण मार्ग और कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दिया था तथा आस-पास के दुकानों को बंद करवा दिया था।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट