नालंदा जिले में आग लगने से 30 बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

गर्मी के दस्तक देते ही नालंदा जिले में अगलगी की घटना बढ़ चुकी है रोजाना अगर बात सिर्फ नालंदा जिले की करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्र इलाकों में दो से तीन अगलगी की घटना घट रही है।

नालंदा जिले में आग लगने से 30 बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख 2इसी कड़ी में परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत में भी 30 बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते यह आग 30 बीघा खेतों में लगे गेहूं को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग के गुब्बार को देखते हुए स्थानीय किसानों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरा गेहूं जलकर खाक हो गया था हालांकि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर की तरह से काबू पाया।

- Sponsored Ads-

हालांकि आग किन कारणों से लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। अगलगी की घटना के संबंध में चौसंडा पंचायत मुखिया मनोज यादव ने बताया कि चौसंडा पंचायत से सटे निश्चलगंज जहां इंडस्ट्रियल एरिया है इधर से ही चिंगारी उड़कर खेतों में आ गई जिसके कारण गेहू के खेतों में आग लग गयी।

नालंदा जिले में आग लगने से 30 बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख 3वही इस अगलगी की घटना में पीड़ित किसानों को सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन मुखिया के द्वारा दिया गया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article