अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत, शव का नहीं हुआ शिनाख्त

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित बछवाड़ा जीआरपी थाना क्षेत्र के बछवाड़ा हाजीपुर रेल खंड पर विद्यापति रेलवे स्टेशन के पूरब गुमटी संख्या 13/14 के समीप पोल संख्या 202 और पोल संख्या 204 के बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई । ट्रेन से युवक के कटकर मौत होने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गया व देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । रेलवे गुमटी संख्या 13/14 पर कार्यरत गेटमैन के द्वारा घटना की सूचना विद्यापति नगर स्टेशन अधीक्षक को दी गई । विद्यापति नगर स्टेशन अधीक्षक ने घटना की सूचना जीआरपी थाना बछवाड़ा पुलिस को दिया ।

- Sponsored Ads-

घटना की सूचना पाकर जीआरपी थाना बछवाड़ा पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया । मामले को लेकर जीआरपी थाना बछवाड़ा के थानाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है । अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन से उक्त व्यक्ति गिर गया और ट्रेन से कटकर मौत हो गई है ।

अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत, शव का नहीं हुआ शिनाख्त 2 उन्होंने बताया कि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है । मृत युवक गेहुंआ रंग का है। युवक उजला व ब्लू रंग का चेकदार शर्ट व आसमानी रंग का लूजर पैंट पहने हुए है और लाल रंग का गमछा रखे हुए हैं । उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम के उपरांत शव की शिनाख्त को लेकर 72 घंटे तक रखा जाएगा । 72 घंटे तक में शिनाख्त नहीं होने पर लावारिस घोषित करते हुए प्रशासनिक स्तर पर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article