डीएनबी भारत डेस्क
सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित बछवाड़ा जीआरपी थाना क्षेत्र के बछवाड़ा हाजीपुर रेल खंड पर विद्यापति रेलवे स्टेशन के पूरब गुमटी संख्या 13/14 के समीप पोल संख्या 202 और पोल संख्या 204 के बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई । ट्रेन से युवक के कटकर मौत होने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गया व देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । रेलवे गुमटी संख्या 13/14 पर कार्यरत गेटमैन के द्वारा घटना की सूचना विद्यापति नगर स्टेशन अधीक्षक को दी गई । विद्यापति नगर स्टेशन अधीक्षक ने घटना की सूचना जीआरपी थाना बछवाड़ा पुलिस को दिया ।
घटना की सूचना पाकर जीआरपी थाना बछवाड़ा पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया । मामले को लेकर जीआरपी थाना बछवाड़ा के थानाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है । अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन से उक्त व्यक्ति गिर गया और ट्रेन से कटकर मौत हो गई है ।
उन्होंने बताया कि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है । मृत युवक गेहुंआ रंग का है। युवक उजला व ब्लू रंग का चेकदार शर्ट व आसमानी रंग का लूजर पैंट पहने हुए है और लाल रंग का गमछा रखे हुए हैं । उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम के उपरांत शव की शिनाख्त को लेकर 72 घंटे तक रखा जाएगा । 72 घंटे तक में शिनाख्त नहीं होने पर लावारिस घोषित करते हुए प्रशासनिक स्तर पर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क