61बोतल विदेशी शराब के साथ अल्ट्रो कार समेत चालक गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 61 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ अल्टो कार समेत ड्राइवर को गिरफतार कर लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर मैं स्वयं और पुलिस पदाधिकारी ऋषिकेश भारतद्वाज दल बल के साथ बाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बी आर 31 बी 3066 अल्टो कार आइ।

- Sponsored Ads-

जिसे पुछ ताछ करने पर कुछ आसंकाए उत्पन्न हुई।तो आसंका को दुर करने के उद्देश्य से ड्राइवर और अल्टो कार का तलाशी लेना सुरु किया तो कार के पिछले भाग डिक्की में एक बोरो में पैक ठोस पदार्थ जैसा महसूस हुआ। खोलने पर 375 एम एल का 61 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया। जिससे शराब समेत ड्राइवर और अल्टो कार को जप्त कर लिया गया है।

61बोतल विदेशी शराब के साथ अल्ट्रो कार समेत चालक गिरफ्तार 2जप्त अवैध शराब के मामले में ड्राइवर और अल्टो कार के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई हेतु ड्राइवर को न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तार ड्राइवर ने पुछ ताछ के दौरान अपना नाम बभनंगामा पंचायत के वार्ड नं 3 के राम प्रवेश सिंह के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में बताया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article