सर्प दंश से एक बालक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में सर्प दंश से एक बालक की मौत हो गई। मृतक बालक बाड़ा पंचायत के वार्ड नं 4 निवासी ललन ठाकुर का 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि बालक का ननिहाल  मंसूरचक थानाक्षेत्र के समसा गांव में है। बालक अपने ननिहाल में था।

- Sponsored Ads-

जहां बुधवार की अहली सुबह सोये हुए अवस्था मे इस बालक को किसी विषधर सर्प ने काट लिया।झाड़फूंक के चक्कर में सही इलाज नहीं होने के कारण बालक ने अपना दम तोड़ दिया। बुधवार को बालक का शव समसा गांव से बाड़ा गांव लाया गया। बालक का शव बाड़ा गांव आते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

सर्प दंश से एक बालक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम 2मृत बालक की माता सोनी देवी,पिता ललन ठाकुर,दादा हीरा लाल ठाकुर,दादी निर्मला देवी व अन्य परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। मृतक को चार भाई व दो बहन है। मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा भाई था।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article