102 एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल की चेतावनी,वेतन भुगतान और नौकरी सुरक्षा की मांग को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष102 एंबुलेंसकर्मियों ने किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-एक ओर पूरा बिहार दीपावली के जश्न में डूबा हुआ वही दूसरी ओर नालंदा जिले के सभी एम्बुलेंसकर्मी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने को मजबूर है,102 एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति को एक पत्र लिखकर अपनी मांगें रखी हैं।

102 एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल की चेतावनी,वेतन भुगतान और नौकरी सुरक्षा की मांग को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष102 एंबुलेंसकर्मियों ने किया प्रदर्शन 2कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है और न ही उनका भविष्य निधि का भुगतान किया गया है।एक यूनियन के पत्र के अनुसार, कर्मचारी सेवा प्रदाता कंपनी के बदलाव के कारण अपनी नौकरी खोने की आशंका से भी घबराए हुए हैं। उन्होंने मांग की है कि उन्हें नई कंपनी में समायोजित किया जाए ताकि उनकी नौकरी सुरक्षित रहे।

- Sponsored Ads-

102 एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल की चेतावनी,वेतन भुगतान और नौकरी सुरक्षा की मांग को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष102 एंबुलेंसकर्मियों ने किया प्रदर्शन 3कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे राज्य में एम्बुलेंस सेवा बाधित हो सकती है। राज्य स्वास्थ्य समिति से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article