बेगूसराय में छात्र की पिटाई का मामले में शिक्षको और प्रिंसिपल की गुंडागर्दी से नाराज राजनेताओं ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग

बेगूसराय के पूर्व विधायक अमिता भूषण एवं जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय छात्र से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एमआर जेडी कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा छात्र की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। वहीं शिक्षको और प्रिंसिपल की गुंडागर्दी से नाराज अब राजनेताओं ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान घायल सभी छात्राओं से मिलने के लिए बेगूसराय के पूर्व विधायक अमिता भूषण एवं जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय सदर अस्पताल पहुंचे

जहां उन्होंने कहा कि जिस तरीके से छात्र एवं छात्राओं सहित परिजनों के ऊपर शिक्षकों के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है। वैसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा है कि शिक्षा का मंदिर में अगर छात्र को इस तरह से पिटाई की गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे शिक्षकों के ऊपर जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से छात्र एवं छात्राओं को और उनके अभिभावक को के साथ पिटाई की गई है। वह कहीं ना कहीं यह शिक्षक नहीं है। वह गुंडे हैं। इस घटना को हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज बच्चे कॉलेज में कैसे पढ़ाई करेंगे। जब शिक्षकों के द्वारा इस ढंग से पिटाई करेंगे तो। वहीं जदयू के बेगूसराय जिला अध्यक्ष रुदल राय ने भी कहा है कि शिक्षकों के द्वारा जो छात्र एवं छात्राओं के साथ पिटाई की गई है

यह दुर्भाग्यपूर्ण है वैसे शिक्षकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए। आपको बताते चले कि बृहस्पतिवार को नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित एम आर जेडी कॉलेज में शिक्षकों के द्वारा कई छात्र एवं छात्राओं सहित अभिभावकों के साथ पिटाई की गई थी। वही इस पिटाई से नाराज सैकड़ो की संख्या में छात्र ने एमआर जेडी के प्रिंसिपल और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर कॉलेज में हंगामा किया था।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -