बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से लोग परेशान, पानी के इंतजार में घंटो देना पड़ता है धरना

DNB Bharat Desk

वक्त पर नहीं होती है पानी की सप्लाई, पानी भरने के लिए करना पड़ता है दो दो हाथ

डीएनबी भारत डेस्क

प्रचंड गर्मी के बीच नालंदा जिले में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। बात अगर स्मार्ट सिटी बिहार शरीफ की करें तो यहां भी पानी की दिक्कत से रोजाना लोगों को दो-दो हाथ करना पड़ता है।

- Sponsored Ads-

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से लोग परेशान, पानी के इंतजार में घंटो देना पड़ता है धरना 2सरकारी ट्यूबवेल खराब होने के कारण पिछले कई दिनों से लगातार एक वक्त से ही पानी का सप्लाई किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन का दावा है की जल्दी इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि करोड़ों रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी शहर बिहार शरीफ के सभी वार्डों में नल जल का कनेक्शन दिया गया

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से लोग परेशान, पानी के इंतजार में घंटो देना पड़ता है धरना 3बावजूद गर्मी के दिनों पानी की समस्या आखिर क्यों उत्पन्न हो जाती है। स्मार्ट सिटी शहर के छोटी पहाड़ी,बड़ी पहाड़ी, मंसूर नगर, श्रृंगारहाट, खंदकपर समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां गर्मी के दिनों में पानी के लिए लोगों को कतारबद्ध होकर घंटो पानी लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी वक्त पर भी सप्लाई नहीं किया जाता है।

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से लोग परेशान, पानी के इंतजार में घंटो देना पड़ता है धरना 4जिसके कारण घर का सारा काम का छोड़कर पानी के लिए सरकारी नल के पास धरना देना पड़ता है। प्रशासन के द्वारा खराब ट्यूबवेल की मरम्मती की बात कहकर सप्लाई को सुचारू रूप से देने की बात कही जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article