बेगूसराय में ‘आरक्षण बचाओ – चुनाव कराओ’ की मांग के साथ भाजपा ने दिया धरना

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में नगर निकाय चुनाव के रद्द होने के विरूद्ध सोमवार को भाजपा की ओर से ‘आरक्षण बचाओ-चुनाव कराओ’ की मांग को लेकर प्रखण्ड कार्यालय तेघड़ा पर धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता तेघड़ा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक राय ने की जबकि संचालन बछवाड़ा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी ने किया। धरना को सम्बोधित करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कुंवर ने कहा कि बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण नगर निकाय चुनाव अधर में लटक गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य की वर्त्तमान नीतीश सरकार आरक्षण विरोधी है। राजेश कुमार गुड्डू ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि राज्य सरकार नगर निकाय चुनाव शीघ्र नहीं करायेगी तो भाजपा के द्वारा सड़क से संसद तक आन्दोलन तेज किया जायेगा। धरना को बलराम प्रसाद सिंह, प्रभाकर राय, शालिनी देवी, प्रेमशंकर राय, बिरजू मल्लिक, चरित्र महतो, किरण मेहता, ओमप्रकाश गुप्ता,विवेक गौतम, पंकज पासवान, प्रो जर्मन सिंह, मनमोहन महतो, शिवकुमार चौरसिया, पवन ठाकुर आदि ने भी सम्बोधित किया।

- Sponsored Ads-

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

Share This Article