Header ads

खोदावंदपुर प्रखंड में राजस्व शिविर का किया गया आयोजन, प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण फरियादी रहे नदारत

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर। बुधवार को खोदाबंदपुर प्रखंड के पंचायत भवन सागी ,दौलतपुर एवं बाड़ा में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, प्रभारी सी आई मोहम्मद जावेद सहित संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी मौजूद थे। शिविर का पूर्व में प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण फरियादियों की संख्या नहीं रहने के कारण शिविर असफल रहा।

अंचल प्रशासन ने पुनः शिविर आयोजन का निर्णय लिया और इसके लिए 22 अक्टूबर का तारीख तय किया है । इसके अलावे बरियारपुर पूर्वी ,बरियारपुर पश्चिमी ,एवं फफौत पंचायत के पंचायत भवन पर आगामी 18 अक्टूबर को तथा खोदाबंदपुर एवं मेघौल पंचायत के पंचायत भवन पर आगामी 21 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।

- Advertisement -
Header ads

खोदावंदपुर प्रखंड में राजस्व शिविर का किया गया आयोजन, प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण फरियादी रहे नदारत 2इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि राजस्व शिविर में मुख्य रूप से जमाबंदी पंजी में रैयत के आधार को जोड़ना ,भू राजस्व राशि की वसूली, तथा राजस्व संबंधी अन्य कार्य जैसे दाखिल खारिज परिमार्जन बंदोबस्ती आदि समस्याओं का निवारण किया जाएगा । उन्होंने संबंधित तिथि को उस पंचायत के भूधारियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने का अपील किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article