बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के तीन महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

पांच कट्ठा जमीन को लेकर बिंदेश्वरी महतो एवं हरि महतो के बीच लंबे समय से चल रहा है विवाद, घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा गांव की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में दोनों ही पक्ष के तीन महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा गांव की है । बताया जा रहा है कि पांच कट्ठा जमीन को लेकर मखवा निवासी बिंदेश्वरी महतो एवं हरि महतो के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है ।

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के तीन महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 2दोनों ही पक्ष के अपने-अपने दावे हैं ,बिंदेश्वरी महतो का कहना है कि हरि महतो के द्वारा उसकी जमीन को धोखे से और फर्जी तरीके से अपने बहू के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया गया और अब जबरन कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के तीन महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 3वहीं हरी महतो के पुत्र धीरज कुमार का कहना है कि वह अपनी ही जमीन पर घास लगाए हुए था और जब घास काटने के लिए गया तब बिंदेश्वरी महतो योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंच गया और लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। तत्पश्चात दोनों ही पक्षों के द्वारा जमकर मारपीट गई की गई।

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के तीन महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 4तस्वीरों में भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हैं और एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। फिलहाल दोनों ही पक्षों के द्वारा लिखित रूप से भगवानपुर थाने में आवेदन दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article