समस्तीपुर: एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दुर्गा पूजा मेला के दौरान नहीं बजेगा डीजे

DNB Bharat Desk

पूजा समिति के लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था पर सुझाव मांगा

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:एसपी अशोक मिश्रा ने शहर के पूजा पंडालो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था पर सुझाव मांगा और अलग-अलग जगहों पर जाकर विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

समस्तीपुर: एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दुर्गा पूजा मेला के दौरान नहीं बजेगा डीजे 2 इस दौरान पूरी टीम के साथ एसपी ने शहर के पुरानी दुर्गा स्थान के अलावा शिव दुर्गा मंदिर परिसर, कृष्णा टॉकीज स्थित बंगाली समाज की पूजा समिति स्थल, गोला रोड स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर, स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल आदि जगहों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पूजा पंडाल में मेला के दौरान डीजे पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दुर्गा पूजा मेला के दौरान नहीं बजेगा डीजे 3इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य ये है कि अभी विधि व्यवस्था कैसे बेहतर हो इस पर पूजा समिति के साथ भी बातचीत की जा सके। ताकि उनके सुझाव के अनुसार पुलिसबलों की तैनाती की जा सके।पूजा शांतिपूर्ण माहौल में हो इसको लेकर भी करें प्रबंध किए जा रहे हैं।

समस्तीपुर: एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दुर्गा पूजा मेला के दौरान नहीं बजेगा डीजे 4पूजा पंडाल भ्रमण के दौरान वह पूजा समिति के लोगों से विसर्जन को लेकर भी बातचीत की है उनसे रूट चार्ट भी मांगा है ताकि विसर्जन के दौरान पुलिसबलों की तैनाती हो सके । एसपी ने कहा कि उन्होने कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर में आना हुआ है जिस कारण वह पूरी स्थिति से वाकिफ होना चाहते हैं संवेदनशीलता को भी वह देखना चाहते हैं

समस्तीपुर: एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दुर्गा पूजा मेला के दौरान नहीं बजेगा डीजे 5पूजा के दौरान उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आनंद ले। उन्होंने आगे बताया कि पूजा के दौरान सभी पूजा पंडाल में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी सिविल ड्रेस में भी पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा ताकि मनचले पर नजर रखी जा सके।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article