बकरीद को लेकर भगवानपुर थाना में शांति समिति की बैठक

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बकरीद पर्व को ले मनरेगा भवन में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष पवन कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

कटारिया, बन्हारा, दामोदरपुर, बनवारीपुर, भगवानपुर जयरामपुर, सूर्यपुरा, शेरपुर सहित अन्य जगहों पर दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे साथ ही पूरे क्षेत्र में गश्ती भी जारी रहने की बातें कही। कहीं भी किसी प्रकार की अफवाह फैले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देने की बातें कही।

मौके पर एसआई महेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद राम स्वारथ साह, अर्जुन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि दामोदरपुर उपेंद्र साहनी, इंद्रदेव राय, रसलपुर पंचायत के सरपंच राम सागर सहनी, चंदौर पंचायत के सरपंच खुर्सिद आलम, मो सुल्तान, इकल, मो युनुश, मो बसर अशोक कुमार चौधरी आदि थे।

भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद

Share This Article