खगड़िया: कोसी नदी एवं तटबंध से सटे इलाक़े का सांसद राजेश वर्मा ने किया निरीक्षण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया कोसी नदी में बढ़े जलस्तर एवं बाढ़ की आशंकाओं को देखते हुए सांसद खगड़िया राजेश वर्मा का बेलदौर विधानसभा अंतर्गत कोसी नदी एवं तटबंध से सटे इलाक़े का सांसद राजेश वर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया।

खगड़िया: कोसी नदी एवं तटबंध से सटे इलाक़े का सांसद राजेश वर्मा ने किया निरीक्षण 2इस क्रम में सबसे पहले उसराहा में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनकर निदान करने का आस्वाशन दिया। वही सराहा पूल के निकट कोशी नदी का निरीक्षण किया गया

- Sponsored Ads-

खगड़िया: कोसी नदी एवं तटबंध से सटे इलाक़े का सांसद राजेश वर्मा ने किया निरीक्षण 3उंसके ततपश्चात माली पंचायत में जगह -जगह बाँध का निरीक्षण किया गया तथा  कोशी के जलस्तर बढ़ने के साथ नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया ।निरीक्षण के दौरान वीरा घाट बाँध,तिरासी बाँध,तेलिहार सुलेश गेट का निरीक्षण किया गया।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article