बेगूसराय मे अवैध शराब,गांजा बेचने व सेवन करने से मना करने पर महिला की पिटाई, महिला का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे गांजा दारू बेचने और पीने से मना करना एक महिला को उस वक्त महंगा पड़ गया जब दबंग पड़ोसीयो ने एक महिला की सड़क पर ही लोहे के रॉड आदी से गंभीर रूप से पिटाई कर दी। इस घटना मे बीच बचाव करने आई सास को भी दबंगों ने पिटाई की है। इस घटना मे घायल महिला पिछले चार दिनो से सदर अस्पताल मे भर्ती हैं। घटना के वक्त महिला गांव के सरपंच के पास घटना की शिकायत करने जा रही थी। आरोपियों को शक हुआ की पीड़ित महिला फिर से पुलिस मे शिकायत करने जा रही हैं।

Midlle News Content

तभी आरोपियों ने उसकी इज्जत लुटने की बात कही , जिसपर महिला ने  विरोध दर्ज कराया तो  तीन से चार की संख्या मे आरोपी महिला पर बीच सड़क पर ही टूट पड़े और उसकी लोहे की रॉड सहित अन्य तरीके से पिटाई करने लगे जिसके बाद महिला मौके पर ही बेहोश हो गई।  घटना बखरी थाना अंतर्गत बागबन पंचायत की है। महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बगबन पंचायत के के रहने वाली मोहमद इसराफिल की पत्नी तबस्सुम खातून के रूप मे हुई हैं। पीड़ित तबस्सुम खातून ने बताया की उसका पति बाहर रहकर मजदुरी करता हैं।

उनके पड़ोस मे रहने वाले लोग शराब गांजा आदि का सेवन और बेचने का काम करते है जिसका विरोध उनके द्वारा किया जाता रहा हैं।  दबंग पड़ोसी द्वारा बार बार उनको गाली गलौज और मारपीट किया करते हैं।इसी कड़ी मे जब उनके साथ मारपीट की गई तो उन्होनें डायल 112 पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के बीच समझौता करा कर चली गई।। जिसके बाद फिर से दबंग पड़ोसी उनको धमकाने लगे जिसकी शिकायत करने वो गांव के सरपंच के पास जा रही थी।

तभी आरोपियों ने उनकी इज्जत लुट लेने की गलत बात की जिसका विरोध करने पर उसे लाठी डांटे और लोहे के रॉड से मारा। बीच बचाव करने आई उनके सास के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद वो मौके पर ही बेहोश हो गई जिसके बाद वो यहां एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंची हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -