बेगूसराय में पोखर खुदाई कार्य के नाम पर मिट्टी की हो रही बिक्री, प्रशासन मौन, मुख्मंत्री से की गयी शिकायत

 

बलिया अनुमंडल अंतर्गत जानीपुर नया टोला के चटोरा बहियार का मामला

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के बलिया अनुमंडल अंतर्गत जानीपुर नया टोला के चटोरा बहियार में पोखर खुदाई कार्य के नाम पर अवैध रूप से मिट्टी को खनन माफियाओं के जरिए बेचा जा रहा है। जिसका लिखित शिकायत बलिया गांव के रहने वाले विवेक कुमार ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Midlle News Content

इस दौरान विवेक कुमार ने मुख्यमंत्री को दिए गए आवेदन में बताया है कि बलिया प्रखंड अंतर्गत जानीपुर के नजदीक घटोरा बहियार में लघु सिंचाई विभाग से जल जीवन हरियाली के तहत पोखर निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिसमें संवेदक के द्वारा कोई योजना बोर्ड भी उक्त स्थल पर नहीं लगाया गया है जब योजना बोर्ड और मिट्टी कटाई के बारे में पुछा तो पता चला कि पोखर निर्माण कार्य किया जा रहा है

और इसकी मिट्टी पोखर के चारों ओर से देना होगा तथा मिट्टी यदि अधिक हो जाता है तो बगल के खेतों में देना होगा लेकिन यहां संवेदक के द्वारा निजी लाभ के लिए अवैध रूप से प्रतिदिन हजारों टेलर मिट्टी महज 100/- रूपए में बेची जा रही है जो लगभग एक माह से यह धंधा चल रहा है जिसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को भी दूरभाष से दिया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

वहीं विवेक कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि जब पोखर की मिट्टी को बाहर बेचने का विरोध किया तो संवेदक और उनके लोगों के द्वारा जान मारने की धमकी व झूठी केस में फंसाने कि बात कहा गया उपरोक्त बातों को लेकर विवेक कुमार ने मुख्यमंत्री को दिए गए आवेदन में खनन माफियाओं के विरुद्ध उचित करवाई की मांग किया है।वहीं अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई की जाती है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -