खोदावन्दपुर के नागाधाम में धूमधाम से मनायी गयी श्रीचंद्र जयंती

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम में गुरुवार को धूमधाम से श्रीचन्द्र जयंती मनायी गयी. इस मौके पर सभी परंपराओं का पालन करते हुए अनेकानेक सदप्रेरणाओं तथा लोकमंगल की सीख देत हुए श्रीचन्द्र जयंती संपन्न हो गयी.

इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय एवं दूर- दराज के संत महंत, भक्त, मनीषी विद्वानों ने शामिल हुये. सबने आचार्य श्रीचंद्र ले जीवनी से सीख लेते हुए और उपदेशों को अपने जीवन में धारण करने का सुप्रयास करने पर विशेष जोर दिया गया. वहीं लोकभारती के उच्च पदाधिकारी राम बदन दुबे, डिवाइन मिशन के डॉ सुरेंद्र राय, स्थानीय डॉ राम स्वार्थ देव, महंत मधुसूदन शरण, रामायणी राम भजन महतो, पन्नालाल महतो,

- Sponsored Ads-

खोदावन्दपुर के नागाधाम में धूमधाम से मनायी गयी श्रीचंद्र जयंती 2तनुकलाल महतो, आनंदी महतो, परशुराम महतो, समाजसेवी रामध्यान महतो, राजाराम महतो, राजेश कुमार, बालेश्वर यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे. वहीं पटना के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ सुरेंद्र राय ने पपीता, शरीफा, आंवला आदि के सैकड़ों पौधों का वितरण किया. अतिथियों ने नागाधाम परिसर में हरिशंकरी पौधों का रोपण भी किया. इस मौके पर नागाधाम के उपमहंत भवानी दास ने कार्यक्रम के व्यवस्था की अच्छी जिम्मेदारी निभायी.

वहीं नागाधाम, तारा बरियारपुर के महंत स्वामी धर्मदास जी महाराज के प्रवचन बहुत मनमोहक रही. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह ध्वजा परिवर्तन, पूजन हवन, उद्बोधन एवं गुरुदीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही संतों ने सामुहिक रुप से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ एवं विचार गोष्ठी भी किया गया. ऐसे लोकोपयोगी कार्यक्रम बराबर होते रहें, ऐसी शुभेच्छा सबकी रही.

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article