कोर्ट के आदेश के बाद दंडाधिकारी ने दिलाया भूस्वामी को अपने भूमि पर दखल कब्जा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बिदुलिया निवासी राम बदनन महतो एवं उनकी पत्नी चीना देवी के करीब 13 कट्ठा की भूमि पर मान नीय न्यायालय के आदेश से दंडाधिकारी ने नीलम भूमि खरीदकार्यकर्ता रामदेव पोद्दार के पुत्र तिलक बिहार को भूमि पर दखल कब्जा दिलवाया ।मौके पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी खोदाबंदपुर चंद्र प्रकाश पांडेय ,थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार बैंक के प्रतिनिधि, एवं भारी संख्या में स्थानीय सशस्त्र पुलिस बल के अलावे जिला केंद्र से आए पुलिस बल के महिला पुरुष पुलिस के जवान भी मौजूद थे।

इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना नंबर 88 मौजा मेघौल में स्थित भूमि खाता 773 खेसर 1488 तथा खाता 685 खेसर 1486 की कुल भूमि करीब 13 कट्ठा में भूस्वामी तिलक बिहार को दखल कब्जा दिलाया गया ।उन्होंने बताया कि राम बदनन महतो ने एसबीआई लाखों से उक्त भूमि को बंध करते हुए ऋण प्राप्त किया था। समय पर ऋणचूकता नहीं करने के कारण बैंक द्वारा उनके विरुद्ध न्यायालय में बाद दाखिल किया गया था। न्यायालय ने उक्त भूमि को नीलामी का आदेश दिया जो तिलक बिहारी ने परचेस किया था। उक्त भूमि पर माननीय अनुमंडल अधिकारी के आदेश पर प्रति नियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में आज भूमि करता को दखल कब्जा दिलाया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article