बेगूसराय पुलिस ने जाली नोट कारोबार में संलिप्त एक अपराधी को 02 लाख 07 हजार जाली नोट के साथ किया गिरफ्तार

DNB Bharat

लाखो थानान्तर्गत शाहपुर टोल प्लाजा से आगे संजय सिंह के आम के बगीचा सटे NH-31 के पास से हुई गिरफ्तारी

डीएनबी भारत डेस्क

लाखो थानान्तर्गत शाहपुर टोल प्लाजा से आगे संजय सिंह के आम के बगीचा सटे NH-31 के किनारे जाली नोट का कारोबार में संलिप्त 01 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार। 02 लाख 07 हजार रूपये का जाली नोट, 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त ।

- Sponsored Ads-

लाखो थानाक्षेत्र से 06 सितंबर समय करीब 02:00 बजे (PM) में एक सूचना मिली कि शाहपुर टोल प्लाजा से आगे संजय सिंह के आम के बगीचा सटे नेशनल हाईवे के किनारे 01 व्यक्ति मोटरसाईकिल खड़ा कर जाली नोट देने के लिए किसी अन्य व्यक्ति का इंतजार कर रहा है तथा छापेमारी करने पर जाली नोट के साथ पकड़ा जा सकता है।

प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार अविलंब लाखो थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अभिषेक कुमार, परि० पु०अ०नि० शिल्पी कुमारी एवं सशस्त्र बल लाखो थाना तथा जिला आसूचना ईकाइ के द्वारा सूचना अनुसार शाहपुर टोल प्लाजा से आगे संजय सिंह के आम के बगीचा सटे नेशनल हाईवे के किनारे पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया।

पकड़ाये व्यक्ति से पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय पे०-नथुनी पासवान सा०-भरडीहा वार्ड नं0-05 थाना-भगवानपुर जिला-बेगूसराय बताया। तत्पश्चात् विधिवत तलाशी में 02 लाख 07 हजार रूपये का जाली नोट (मोटरसाईकिल के डिक्की से), 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। साथ ही उनके द्वारा जाली नोट का कारोबार करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। तत्पश्चात् बरामद जाली नोट, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article