बेगूसराय के बछवाड़ा में बरौनी डेयरी ने किया रिटेलर्स की बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर उच्च विद्यालय के उषा सहनी सभागार भवन में बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक श्री रविन्द्र प्रसाद के निर्देश पर  प्रखंड के सुधा रिटेल विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वितरक मितेश पाठक ने किया गया। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में  बरौनी डेयरी के मार्केटिंग इंचार्ज मृत्युंजय कुमार पंचायत समिति सदस्य सिकंदर कुमार शामिल हुए। आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर विधानसभा वितरक मितेश पाठक ने किया।

बेगूसराय के बछवाड़ा में बरौनी डेयरी ने किया रिटेलर्स की बैठक आयोजित 2बैठक को संबोधित करते हुए मार्केटिंग इंचार्ज मृत्युंजय कुमार ने रिटेलर्स को डेयरी द्वारा निर्धारित मूल्य पर प्रोडक्ट का विक्रय करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सुधा डेयरी आपलोगों के डिमांड के अनुसार ताजा एवं शुद्ध समान आपूर्ति करने के लिए तत्पर है। साथ ही सुधा के अन्य नये प्रोडक्ट की जानकारी दिया तथा पैकेट बंद दूध की बिक्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आज बाजार में मिलावटी दूध की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। लोगों को असली और नकली दूध या दूध से बने सामग्री की पहचान नहीं हो पाती है।जिसके कारण लोगों कई खतरनाक बीमारी से ग्रसित होना पड़ता हैं।

बेगूसराय के बछवाड़ा में बरौनी डेयरी ने किया रिटेलर्स की बैठक आयोजित 3बरौनी डेयरी उपभोक्ताओं के स्वाद,स्वास्थ्य का ध्यान रखकर सामग्री तैयार करती है। साथ ही उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराती हैं। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए सिकंदर कुमार ने कहा कि बरौनी डेयरी किसानों की डेयरी है। किसान ही इसके मालिक हैं। इसलिए किसानों को चाहिए कि वह अपना दूध उचित मूल्य पर डेयरी को दें और डेयरी द्वारा तैयार का ही उपयोग करें। जिससे डेयरी की विकास होगा और किसानों की हिस्सा पूंजी में भी वृद्धि होगी।

बेगूसराय के बछवाड़ा में बरौनी डेयरी ने किया रिटेलर्स की बैठक आयोजित 4उक्त बैठक में मार्केटिंग सहायक आशीष पराशर, डेयरी के पर्यवेक्षक सुमित कुमार, मंझौल विपणन क्षेत्र के वितरक क्रांति कुमार, बेगूसराय शहरी विपणन क्षेत्र के वितरक करण कुमार,  हरिशंकर प्रसाद, रिटेलर्स अरूण कुमार, पंकज कुमार,पवन कुमार, नागेन्द्र कुमार, नवनीत मिश्र, बबलू साह, माधव कुमार, अमित कुमार, चंदन यादव,चन्द्रमणि कुमार सहित दर्जनों सुधा के रिटेलर्स मौजूद रहे।

Share This Article