डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला के बांगरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के जेवरात और नगदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमाबाद निवासी मोहम्मद तबरेज पिता मोहम्मद यूसुफ के घर अज्ञात चोरों ने नगदी व जेवरात की चोरी की थी जिसकी प्राथमिकी तबरेज ने बंगरा थाना में दर्ज कराई थी।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान कर रही थी की इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की 02.09.24 की रात्रि चोरों ने रहीमाबाद निवासी तबरेज के घर से जेवरात व नगदी की चोरी की थी।
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को चोरी के सामान व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशों में भैरोखरा निवासी मोहम्मद मुराद पिता मोहम्मद इसराइल और इसी गांव का मुंगेरी पिता विद्यानंद तिवारी शामिल है।उन्होंने बताया की पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट