डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय में एस आई एस कम्पनी के द्वारा इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा जवान के पद पर बहाल करने के लिए शिविर का आयोजन किया। शिविर में आए दर्जनों युवाओं में से 12 यूवाओ को विभागीय मापदंडों के आधार पर चयन पत्र दिया गया।
चयन के लिए एस आई एस कम्पनी से आए बी के झा ने बताया कि चयनित यूवाओं को मुजफ्फरपुर में 7 सितंबर से ट्रेनिंग दिया जाएगा। और वहीं से डियूटी पर भेजा जाएगा।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट