अभाविप बीहट ईकाई ने बिन्देश्वरी सिंह मेमोरियल प्रतियोगिता परीक्षा का किया आयोजन
प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में छिपे प्रतिभाओं को निखारना है।
प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में छिपे प्रतिभाओं को निखारना है – अभाविप
डीएनबी भारत डेस्क
25 दिसंबर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बीहट द्वारा बिंदेश्वरी सिंह मेमोरियल प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दो केंद्रों पर किया गया।
छात्राओं की परीक्षा गर्ल्स हाई स्कूल बीहट एवं छात्रों का परीक्षा महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट में हुआ।
प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक गुड्डू शांडिल्य ने कहा कि दोनों केंद्रों पर कुल 688 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 18 दिसंबर को चुनाव के कारण इस प्रतियोगिता परीक्षा का तिथि विस्तारित हो जाने से 96 छात्र अनुपस्थित रहें। कुल 28 कार्यकर्ताओं के निरीक्षण में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का सफल आयोजन हुआ।
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद ने कहा कि अभाविप स्थापना काल से ही सृजनात्मक एवं रचनात्मक क्रियाकलापों के माध्यम से छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति में परिणत करने के लिए तत्पर है। इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ व्यक्तित्व का विकास होता है। जिससे युवाओं के द्वारा राष्ट्र पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
मौके पर जिला एसएफडी प्रमुख मनीष कुमार ने कहा कि लगातार पांच वर्षों से स्थानीय स्तर पर इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर नगर अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का सभी कार्यक्रम पूर्व योजना एवं पूर्ण योजना के तहत सुनियोजित तरीके होता है।जो सभी कार्यकर्ताओं को भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सुपंथ पर चलने की सीख देता है।
मौके पर नगर उपाध्यक्ष अंशु कुमार, पूर्व जिला एसएफएस प्रमुख नरेंद्र कुमार, नगर मंत्री हिमांशु कुमार, नगर सहमंत्री शुभम कुमार, पुष्पम कुमार, शिवम कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, आशुतोष, अमन शर्मा, अंकिता कुमारी, खुशबू कुमारी, शुभम कुमार, सोनू कुमार, दिलखुश कुमार, वर्षा कुमारी, नेंशी कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, प्रियदर्शिनी, शुभम सर, प्रियदर्शी कुमार एवं अंजली कुमारी उपस्थित थे।