Header ads

प्रशिक्षित माली बदलेंगे देश की तस्वीर: डॉ राम पाल

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

नवयुवक, नवयुवतियो के प्रशिक्षण समारोह में प्रमाण पत्र वितरण खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय में चल रहे नवयुवक, नवयुवतियो के प्रशिक्षण समारोह में प्रमाण पत्र वितरण के दौरान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राम पाल ने कहीं।

- Advertisement -
Header ads

एक स्वस्थ मनुष्य को प्रतिदिन 400 ग्राम सब्जी एवं 100 ग्राम फल की आवश्यकता होती है। बढ़ती आबादी के सतत आपूर्ति हेतु प्रशिक्षित युवक युवतियों की आवश्यकता है। प्रशिक्षत माली किसानों को उन्नत फलों के पौधे तथा सब्जी का बिचड़ा उपलब्ध कराकर  इसे पूरा कर सकते हैं और सम्मानजनक लाभ कमा सकते हैं।

प्रशिक्षित माली बदलेंगे देश की तस्वीर: डॉ राम पाल 2प्रशिक्षण में आम लीची, अमरुद, नींबू में कलम लगाना गोभी, टमाटर, मिर्च, बैगन का बिचड़ा उत्पादन, पाली हाउस में सब्जी बिचड़ा उत्पादन, पोषण वाटिका की स्थापना, जैविक खाद एवं कीटनाशियों का उपयोग विषय पर विस्तृत चर्चा की गई, प्रशिक्षण का संयोजन डॉक्टर एन. एन पाटील ने किया तथा जिले के 32 युवक, युवतियों ने इसमें भाग लिया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article