बकाया वेतन और एंबुलेंस मेंटेनेंस कार्य समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर नालंदा जिला के सभी एंबुलेंसकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार

DNB BHARAT DESK

तीन सूत्री मांगों में एंबुलेंस कर्मियों का चार महीने का बकाया वेतन सभी 102 एंबुलेंस का मेंटेनेंस कार्य शामिल है।

डीएनबी भारत डेस्क

तीन सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से नालंदा जिले के सभी 102 एंबुलेंसकर्मी कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सभी एंबुलेंसकर्मियों ने अपने-अपने एंबुलेंस को बिहार शरीफ सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

- Sponsored Ads-

बकाया वेतन और एंबुलेंस मेंटेनेंस कार्य समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर नालंदा जिला के सभी एंबुलेंसकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार 2नालंदा जिला एम्बुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष अमित पांडे ने बताया कि हमारी तीन सूत्री मांगों को लेकर डीपीएम से मुलाकात भी हुई थी लेकिन डीपीएम के द्वारा हम लोग के साथ बदसलूकी की गई। जिसके कारण गुरुवार से हम लोग कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए हैं। तीन सूत्री मांगों में एंबुलेंस कर्मियों का चार महीने का बकाया वेतन सभी 102 एंबुलेंस का मेंटेनेंस कार्य शामिल है।

बकाया वेतन और एंबुलेंस मेंटेनेंस कार्य समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर नालंदा जिला के सभी एंबुलेंसकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार 3हड़ताल कर रहे एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि नालंदा जिले का सभी 102 एंबुलेंस की हालत काफी जर्जर है। मेंटेनेंस के नाम पर बिलकुल जीरो है। भगवान भरोसे ही मरीजों को अस्पताल तक लाया जाता है। एंबुलेंसकर्मियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एमवीए के द्वारा सभी एंबुलेंस की जांच करने का आग्रह किया। अगर समय रहते इन सभी 54 एंबुलेंस का मेंटेनेंस कार्य नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

 

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article