समस्तीपुर: अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk

घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड पश्चिम जटमलपुर ढाव मोहल्ला की है।

डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहाँ घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने सोए अवस्था में ही हमला किया है। कान के पास बुलेट लगी है। मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाब के बेटे मो. अख्तर (48) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी रात डेढ़ बजे उठी थी। उन्होंने अपने पति को सोते हुए देखा था।

समस्तीपुर: अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 2सुबह चार बजे पति को चाय के लिए जगाने के लिए गई तो देखा शव पड़ा है। कान के पास से खून निकल रहा है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड पश्चिम जटमलपुर ढाव मोहल्ला की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे मृतक की पत्नी नुसरत प्रवीण ने बताया कि रात में मेरी नींद टूटी तो वे दरवाजे पर सोए हुए थे।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 3इसके बाद मैं भी घर के अंदर सोने के लिए चली गई। इस बीच सुबह नमाज का टाइम हुआ तो मैं चाय बनाने लगी और घर से बाहर पति को उठाने के लिए निकली। मैंने देखा कि उनकी मौत हो गई है। उनके कान के पास से खून निकल रहा है। शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में गांव के लोगों ने कल्याणपुर थाने को सूचना दी गई।

समस्तीपुर: अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 4मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मौके से पुलिस ने 303 बोर की गोली का एक खोखा बरामद किया है। जो घटनास्थल से कुछ दूर पर गिरा हुआ था। सदर डीएसपी-2 विजय कुमार महतो ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।

समस्तीपुर: अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मार कर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 5घर के दरवाजे पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के पीछे जमीन का विवाद सामने आ रहा है। अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article