डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के कई गांवों में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर भए प्रकट कृपाला, जय नंदलाला के स्वर से पूरा इलाका गूंजने लगा है। जबकि क्षेत्र के अन्य कई गांवों में सोमवार को भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है।
प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं योगीडीह गांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का 7 दिवसीय मेला शुरू हो गया है। इस मेले में खिलौने,मिठाइयों व अन्य सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं। बच्चे और युवा समेत बुजुर्ग भी मेले का आनंद उठा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर मेघौल गांव के ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है। इन ठाकुरवाड़ियों में भजन कीर्तन के आयोजन किए जा रहे हैं। जबकि बिदुलिया गांव स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में बीती रात्रि महंत कन्हैया दास के द्वारा घड़ी घण्ट और नगाड़े के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट