डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हर पंचायत एवं विद्यालय में खेल मैदान एवं अमृत सरोवर में सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य का उद्घाटन मंगलवार को बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पपरौर पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरौर प्रांगण में बने खेल मैदान एवं अमृत सरोवर में सीढ़ी घाट का लोकार्पण तथा उद्घाटन राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया। 9 लाख 99 हजार की लागत से खेल मैदान में चार ग्राउंड बनाए गए हैं।

जिसमें 5044 वर्ग फीट का बॉस्केटबॉल ग्राउंड, 3200 वर्ग फीट का वॉलीबाल ग्राउंड ,1344 वर्ग फीट का बैडमिंटन ग्राउंड, 175 मीटर का रनिंग ट्रैक का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया है। वहीं 9 लाख 66 हजार की लागत से अमृत सरोवर योजना में सीढ़ी घाट का निर्माण और फैवर ब्लॉक सड़क का भी उद्घाटन मंत्री द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान आयोजक मंडल पपरौर पंचायत द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि, पदाधिकारी सहित गणमान्य लोगों को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं आगत अतिथियों ने खेल मैदान परिसर में अशोक वृक्ष का पौधा रोपण किया।
इस दौरान मंत्री के साथ जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय,उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, पूर्व जीप उपाध्यक्ष नन्दलाल राय, डीपीओ मनरेगा बिट्टू कुमार सिंह, डीपीएम जीविका अविनाश कुमार, बीडीओ अनुरंजन कुमार, पीओ मनरेगा बरौनी मुकेश, पीओ मनरेगा मंसूरचक इन्द्र भूषण भारती, लेखापाल पिंकी कुमारी, मुखिया संघ बरौनी के प्रखण्ड अध्यक्ष सह पपरौर मुखिया संजू देवी, संरक्षक मुखिया संघ बेगूसराय अमरजीत सिंह साथ रहे।
वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित जीविका समूह की महिला संवाद सम्मान से समृद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, पूर्व जीप उपाध्यक्ष नन्दलाल राय, संरक्षक मुखिया संघ बेगूसराय अमरजीत सिंह, मुखिया पपरौर पंचायत संजू देवी, पूर्व मुखिया अरविंद कुमार ने किया।
इस दौरान विद्यालय की संगीत शिक्षिका ममता कुमारी एवं मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय व मिथिलांचल कला मंच बीहट के निदेशक अशोक कुमार पासवान द्वारा संयुक्त रूप से आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान का प्रस्तुति दिया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से लाभान्वित 10 लाभार्थियों को सांकेतिक चाभी दिया गया। वहीं इस मौके पर प्रधानाध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरौर दीपशिखा, कनिष्ठ अभियंता नीरज कुमार चौधरी, उप मुखिया अरविंद पासवान, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू प्रवीण कुमार, विकास मित्र सनोज कुमार, बीएफटी गौतम कुमार, पीटीए सुभाष कुमार, पीआरएस नागमणि कुमार, संजीव कुमार, निरु प्रताप, कार्यपालक सहायक रोहित कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट