बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल रिफाइनरी में काम कर रहे एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल रिफाइनरी में काम कर रहे हैं एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा सलेमपुर गांव के रहने वाले श्री रामानुज सिंह का पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है जो कि वर्तमान में रतनपुर थाना क्षेत्र के शनिचारा स्थान के पास एक किराए के मकान में पूरे परिवार रहते थे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल रिफाइनरी में काम कर रहे एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मृतक रोहित कुमार रिफाइनरी में अपेक्स कंपनी के माध्यम से हेल्पर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने बताया है कि 19 अगस्त को रिफाइनरी में काम समाप्त कर अपने मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में दूसरे मोटरसाइकिल सवार युवक ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल रिफाइनरी में काम कर रहे एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3घायल अवस्था में रोहित कुमार को उसे जगह से उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा रिफाइनरी थाना पुलिस को दी। मौके पर रिफाइनरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article