विद्युत स्पर्शाघात से हुई महिला की मौत,दीपावली को लेकर साफ सफाई के दौरान हुई घटना,परिजनो में कोहराम

 

मृतक महिला कि पहचान फ़फौत पंचायत वार्ड 19 मटिहानी गांव निवासी श्याम पासवान का 32 वर्षीया पत्नी मंजिता देवी के रूप में की गयी है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में बुधवार की दोपहर विद्युत स्पर्शाघात से एक महिला की मौत हो गयी । मृतक महिला कि पहचान फ़फौत पंचायत वार्ड 19 मटिहानी गांव निवासी श्याम पासवान का 32 वर्षीया पत्नी मंजिता देवी के रूप में की गयी है। परिजनो ने बताया कि मंजिता देवी दीपावली को लेकर आपने घर की साफ सफाई कर रही थी । इसी क्रम में स्टैंड फेन साफ करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गयी । तत्काल स्वजनों द्वारा खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लाया । जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।मौत का पुष्टि होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया । देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गयी और चीख पुकार मच गया ।

घटना की जानकारी मिलने पर खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया उपरांत शव। को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया । मृतक महिला आपने पीछे जवान पति एक पुत्र कमल किशोर व दो पुत्री क्रमशः अमृता और काजल छोड़ गयी है । तीन छोटे छोटे बच्चे का भरण पोषण एवं असमय जवान पत्नी के गुजर जाने के कारण उसका पति फुट फुट कर रो रहा था ।

जिसे देख सभी की आंखे नम हो रही थी । स्पर्शाघात से मंजिता के मौत की जानकारी मिलने पर प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. जियाउर्रहमान उर्फ मो. शैफी , मुखिया अनिल कुमार ,माकपा नेता मदन कुमार अनेक जनप्रतिनिधि ने शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया । नेताओ ने विद्युत विभाग से भी उचित मुववजा देने का अनुरोध किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -