कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

एस के मंडल फाउंडेशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में कृष्णा इंस्टीट्यूट एंड पैरामेडिकल साइंसेस के छात्र छात्राओं ने कोलकाता में आर जी कार हॉस्पिटल में हुए ट्रेनिंग डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रकट किया। कॉलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गणेश सिंह ने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो जघन्य अपराध हुआ है इससे पूरा देश उस बिटिया को न्याय दिलाने में एक जुटा हुआ है और इसमे जो दोषी है उसे फांसी की सजा का मांग करते है।

- Sponsored Ads-

जब तक उन दोषियों को फांसी की सजा नही हो जाती तब तक पूरा देश बिटिया को न्याय दिलाने के लिए विरोध करती रहेगी। उन्होंने बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि जल्द से जल्द इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को सजा दिलाये।

इस मौके पर एस के मंडल फाउंडेशन के चेयरमैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गणेश सिंह, वंदना दत्ता, पी एन यादव, मोहम्मद मोसिम, राधे सर, मनीष सर के अलावा पूरा कृष्णा इंस्टीटूट के सदस्य और छात्र छात्राएं मौजूद थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

 

Share This Article