18 लाख 97 वें हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का जिला पार्षद ने किया शिलान्यास, लोगों में खुशी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 15 की सदस्या शिल्पी कुमारी के द्वारा वीरपुर पश्चिम व वीरपुर पुर्वी पंचायत को जोड़ने वाली प्रमुख रोड  वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड सं -4 बरैपुरा कामिनी घाट से वाया टांडी घाट होते हुए वीरपुर पूर्वी पंचायत के पकड़ी ग्राम महावीर मंदिर तक तीन फेज में प्रस्तावित होकर विभाग में प्रक्रियाधीन है।

- Sponsored Ads-

जिसका प्रथम फेज का शिलान्यास कर कार्यारंभ किया गया है। उन्होंने कहा जल्द ही इसे किसान भाइयों सहित आम जनमानस के लिए समर्पित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मौके पर किसान गोपाल सिंह दीपक पासवान,

18 लाख 97 वें हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का जिला पार्षद ने किया शिलान्यास, लोगों में खुशी 2मंटू सहनी,निरंजन सिंह,चंदन,संजीत सिंह उर्फ नेहरू जी,अशोक सिंह,अवध किशोर सिंह, पंच बबिता देवी,नरेश झा,राजा पासवान, नवल चौधरी, राकेश चौरसिया,अरविंद सिंह,बमबम,मंजेश,विनोद सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article