हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवरियों की मौत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के वैशाली जिला से बड़ी खबर है जहां सावन की तीसरी सोमवार से पहले रविवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 9 कांवरियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हैं। घटना हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है जहां पहलेजा घाट से गंगा जल भरने कांवरियों का एक झुंड जा रहा था।

- Sponsored Ads-

इसी दौरान जेठूई गांव से आगे बढ़ने पर ट्राली में बंधा डीजे 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से 9 कांवरियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में जेठुई गांव के रवि कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, राजा कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार, आशीष कुमार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को पहले भी सूचित किया गया था और घटना के बाद भी फोन की गई लेकिन किसी ने फोन ही नहीं उठाया।

अगर बिजली विभाग के कर्मी फोन उठा लेते तो शायद कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर दिया। घटनास्थल पर पर पांच थानों की पुलिस पहुंच कर काफी समझाने के बाद लोगों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल जाने दिया।

 

वैशाली बिग ब्रेकिंग..

 

हाई टेंशन वायर के चपेट में आने से नौ लोगों की मौत,दो की हालत गंभीर,बोल बम जाने के दौरान डीजे के हाई टेंशन 11000 तार की चपेट में आ गया,औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की घटना, प्रशासन ने देर रात ही पीड़ित परिवार को दिया चार चार लाख रुपया, परिजनों को एसडीएम ने सौंपा चेक

Share This Article