जहानाबाद में मंदिर में भगदड़, 8 की मौत कई जख्मी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां सावन के चौथे सोमवारी के अवसर पर जल चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ हो गई जिससे 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार देर रात की है जब जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित वानावर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई।

- Sponsored Ads-

भगदड़ में महिला समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हैं। घायलों को मखदुमपुर अस्पताल और जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि हताहत की संख्या बढ़ सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि मंदिर के आसपास केवल एनसीसी के जवान सुरक्षा में थे। एक श्रद्धालु ने आरोप लगाया कि प्रशासन के लोगों के साथ किसी श्रद्धालु की कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद लाठी चलाया गया। लाठी चलने के बाद लोग बचने के लिए पीछे भागने लगे और भगदड़ हो गई। भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई।

वहीं मामले में एसडीओ विकास कुमार ने घटना को दुखद बताया और कहा कि सोमवारी को देखते हुए हमलोग सतर्क थे फिर भी इस तरह की घटना दुखद है। मामले की जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

Share This Article