हथियार के बल पर 25 हजार रुपये लूट की घटना में अबतक पुलिस का हाथ खाली

DNB Bharat Desk

 

डीएनबीभारत डेस्क

हथियार के बल पर बाइक सवार एक युवक से 25 हजार रुपए लूट की घटना के 36 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ अबतक खाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लिया है। बताते चलें कि बीते शनिवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो सशस्त्र लुटेरों ने अपनी बाइक से पीछा कर लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की।

- Sponsored Ads-

यह घटना सागी पंचायत के गोसाइमठ गांव के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिंदी के समीप मुख्य ग्रामीण पथ पर घटी। यूको बैंक सागी से रुपए निकालकर बाइक से अपने घर जा रहे रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव निवासी राम नारायण पोदार के पुत्र नीतीश कुमार के साथ लूट की घटना हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ नवीन कुमार एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

हथियार के बल पर 25 हजार रुपये लूट की घटना में अबतक पुलिस का हाथ खाली 2और पीड़ित युवक से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युको बैंक सागी के सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया। बाद में पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान पर खोदावंदपुर थाना में मामला दर्ज कर किया। परन्तु अबतक दोनों लुटेरा पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article