सीटू राज्य सचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीओ से, की ये मांग…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

इंडस टॉवर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की तानाशाही पूर्ण दुर्व्यवहार पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ तेघड़ा से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में सीटू राज्य सचिव ने कहा कि बेगूसराय जिला के विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र में एयरटेल टॉवर के लिये भू-धारी किसानों से परिवार के एक सदस्य को टॉवर पर नौकरी, वेतन और जमीन का किराया देने का एग्रीमेंट के तहत घर दरवाजा, कृषियोग्य एवं सड़क के किनारे की व्यावसायिक जमीन पर टॉवर लगाने के लिये लिया गया।

कुछ टॉवर भूधारी किसान परिवार के सदस्यों की 24 घन्टा सेवा में तो कुछ टॉवर स्वतंत्र टॉवर कामगारों की 24 घंटा सेवा के अधीन और कई टॉवरों को मानव बल के बिना भी चलाया जा रहा है। इन टॉवर पर कार्यरत केयरटेकर सह गार्ड अथवा भूधारी किसान परिवार के कामगार सदस्यों को वेतन और श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के सवाल पर श्रम कानून और न्यूनतम मजदूरी कानून की हत्या करने के लिये एयरटेल कंपनी अपना नाम बदलते रहती है साथ ही कंपनी और कामगार के बीच बिचौलिये ठेका कंपनियों को बदल बदल कर कामगारों को धमकाने, नौकरी से भगाने, बिना कोई लिखित कारण, सूचना के वेतन बंद करने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने किसानों और कामगारों को कंपनी के शोषण दमन और उत्पीड़न से निजात दिलाने की माँग की है। मौके पर संजीव कुमार, प्रेम प्रकाश वर्मा, अजीत कुमार राय, गौतम कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार, रामप्रसाद राय, रामकुमार महतों, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज

Share This Article