दिसंबर और जनवरी महीने का पूरा राशन वितरित करने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

दिसंबर का बकाया 10 किलो एवं जनवरी का 5 किलो कुल 15 किलो प्रति यूनिट राशन के जगह मात्र 5 किलो राशन वितरण की शिकायत उपभोक्ताओं के द्वारा किए जाने के बाद भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को एक स्मार-पत्र सौंपकर दिसंबर का बकाया 13 रूपये वाला 5 किलो एवं नि: शुल्क 5 किलो समेत जनवरी का नि: शुल्क 5 किलो कुल 15 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं को तत्काल देने की मांग की है।

- Sponsored Ads-

माले नेता सुरेंद्र ने स्मार-पत्र के मध्यम से कहा है कि डीलर के हड़ताल के कारण सरकार द्वारा घोषित 5 किलो 13 रूपये वाला एवं 5 किलो नि:शुल्क कुल 10 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं किया गया है। हड़ताल टूटने के बाद गुरूवार से कुछ जगहों पर सिर्फ 5 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इसे लेकर उपभोक्ताओं के बीच ऊहापोह की स्थिति है। माले नेता ने जिलाधिकारी से स्थिति स्पष्ट करते हुए दिसंबर का 10 किलो एवं जनवरी का 5 किलो कुल 15 किलो राशन उपभोक्ताओं को तत्काल देने का आदेश देने की मांग की मांग की है।

भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं मो एजाज ने कहा कि जब सरकार का दिसंबर तक 5 किलो 13 रूपये वाला एवं 5 किलो नि: शुल्क राशन एवं जनवरी से सिर्फ 5 किलो नि:शुल्क राशन उपभोक्ताओं को देने का निर्देश है तो निर्देश का पालन हो अन्यथा उपभोक्ताओं के साथ मिलकर भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article