समस्तीपुर: हत्या मामले के आरोपी को कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका निवासी शिवजी महतो के पुत्र अनिल महतो ऊर्फ विनोद महतो के रूप में हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में घर से कोर्ट जा रहे एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की घटना है. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका निवासी शिवजी महतो के पुत्र अनिल महतो ऊर्फ विनोद महतो के रूप में हुई है।अनिल महतो उर्फ विनोद महतो बाइक से अपने घर से दलसिंहसराय सिविल कोर्ट जा रहे थे. उन पर 302 का एक मुकदमा चल रहा था।उसी सिलसिले में आज तारीख थी।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: हत्या मामले के आरोपी को कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या, परिजनों में मचा कोहराम 2इस बीच एसएच-88 पर डैनी चौक के समीप दो बाइक पर पहुंचे पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. घटना में तीन गोली अनिल महतो के पंजड़ा, हाथ और बांह में जा लगी।बताया गया कि गोली लगने के बाद अनिल महतो बाइक से गिर गए. इसके बाद आसपास के लोग जुटे लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे. घटना के बाद कुछ लोगों ने उन्हें उठाया और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए.

समस्तीपुर: हत्या मामले के आरोपी को कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या, परिजनों में मचा कोहराम 3यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन अस्पताल पहुंचे उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजन रोने-बिलखने लगे. हालांकि गोली मारने के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है. कुछ लोग इसे आपसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article