निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने का दिया गया निर्देश

DNB Bharat Desk

 

आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करा सकेंगे आयुष्मान कार्डधारी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 18 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक जिले के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर आयुष्मान  कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित की जाएगी। इस हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। वैसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है उन्हें निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

- Sponsored Ads-

आयुष्मान कार्ड निर्माण के पात्र लाभार्थियों को आशा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, डीलर, आवास सहायक एवं विकास मित्र द्वारा लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्प्रेरित किया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पात्र लाभार्थी प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं। सभी राशन कार्ड धारी पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान पर जाएंगे।

निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने का दिया गया निर्देश 2उक्त विशेष अभियान के दौरान शत प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है । जिला अंतर्गत सभी पीडीएस /एफपीएस पर कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई /ऑपरेटर को टैग किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article