Header ads

अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस चला रही महाभियान, 31 शराब भट्ठी के साथ ही इतना शराब को किया नष्ट…

DNB Bharat

 

डीएनबी भारत डेस्क

अवैध शराब के विरुद्ध बेगूसराय पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने मंझौल ओपी थाना क्षेत्र के कांवर झील दियारा इलाके में छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया साथ ही करीब 500 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब भी नष्ट किया। वहीं पुलिस ने कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों की पहचान कर ली गई है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही पुलिस ने मंसूरचक थाना क्षेत्र के तिनमुहानी दियारा इलाके में भी अभियान के तहत एक अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया एवं 100 लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब को नष्ट किया। पुलिस कारोबारियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का अभियान अभी यहीं खत्म नहीं हुआ और पुलिस ने चेरियाबरियारपुर के मैदा शाहपुर में 20 अवैध शराब भट्ठी, छौराही थाना क्षेत्र के दियारे इलाके में 12 अवैध शराब भट्ठी, नयागांव थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में 2 अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त करने के साथ ही पुलिस ने करीब 2925 लीटर देशी शराब नष्ट किया।

- Advertisement -
Header ads

पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कुल 31 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ ही करीब 4410 लीटर अवैध शराब भी नष्ट किया वहीं 12 लोगों को शराब के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार भी किया।

Share This Article