रेल प्रशासन की लापरवाही से रेलकर्मी राजीव की हुई मौत- मुकेश सहनी

DNB Bharat

भगवानपुर निवासी रेलकर्मी राजीव की मौत के बाद मृतक परिजन से मिलने पहुंचे वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी कपिल सहनी के पुत्र रेलकर्मी राजीव सहनी की ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रेन के चपेट में आने से कट कर हुई मौत की हो जाने की सूचना पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रसलपुर गांव पहुंच कर मृतक राजीव के परिजनों से मिले और सांत्वना दिया।

- Sponsored Ads-

मौके पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यह दुखद घटना है राजीव हैंडिकैप्ड कोटे से ग्रुप डी में ज्वाइन किए थे और रेलवे के लापरवाही से राजीव को ऑफिस ड्यूटी न देकर ट्रैक पर काम दिया गया। जबकि उसे सुनाई नहीं दे रहा था।

तो फिर ट्रैक पर आने जाने वाली ट्रेन का पता राजीव को कैसे चल पाता। रेल विभाग को मृतक राजीव को ट्रैक पर ड्यूटी ना देकर ऑफिस में देना चाहिए था यह रेल और विभागीय लापरवाही है। मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार और रेल विभाग से न्याय के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को रेल विभाग में नौकरी मिलनी चाहिए।

हम सरकार को पत्र लिखेंगे एवं बात भी करेंगे इस दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ हैं मौके पर मुखिया मुन्ना सहनी, जिला अध्यक्ष जय जय राम साहनी, सरपंच सागर सहनी, अनिल सहनी, जिला प्रभारी एके सिंह, हीरा सहनी, प्रखंड अध्यक्ष रामबदन सहनी, दुलारचन सहनी, अक्षय कुमार सहित पार्टी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article